Railway News : दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22972) में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन की जनरल बोगी के निचले हिस्से में आग लगने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना रात 1 बजे की है, जब बक्सर जिले के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन की जनरल बोगी से आग की लपटें निकलते देखी। तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम और फायरब्रिगेड को सूचना दी गई।
डुमरांव स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
घटना के छह मिनट बाद ट्रेन को अगले स्टेशन डुमरांव पर रोका गया। 13 सदस्यीय फायरब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन ट्रेन को तीन घंटे तक रोकना पड़ा।
आग बुझाने में हुई तकनीकी चुनौती
फायरब्रिगेड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग ट्रेन की एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी। रेलवे अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल करने से मना कर दिया, क्योंकि इससे पहिया और कूलेंट जाम हो सकते थे। इसके बाद आग बुझाने के लिए एक्सट्यून्सर सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया। टीम ने पहले बोगी के बाहर से और फिर चक्के के अंदर जाकर आग पर काबू पाया। आग लगने वाली बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया, जिसके बाद ट्रेन को तीन घंटे की देरी से आगे रवाना किया गया।
दो साल पुराने हादसे की याद
इस घटना ने यात्रियों को दो साल पहले बक्सर-पटना रेलखंड पर हुए रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के भीषण ट्रेन हादसे की याद दिला दी। उस हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। ठीक उसी इलाके के पास इस बार ट्रेन में आग की लपटें देख यात्रियों में खौफ साफ झलक रहा था। हालांकि, इस बार रेलवे और फायरब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
यात्रियों को सुरक्षित आगे भेजा गया
घटना के दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन के अन्य बोगियों में स्थानांतरित कर उनकी यात्रा जारी रखी गई। इस हादसे ने रेलवे में सुरक्षा मानकों पर फिर से सवाल खड़े किए हैं। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।