समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के 31 स्टेशनों पर रिले रूम में फायर डिटेक्शन और अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी है। जल्दी ही प्रक्रिया पूर्ण कर इस सुविधा से लैस कर दिया जाएगा। संकेत एवं दूर संचार विभाग की ओर से इस मद में 61 लाख 62 हजार 668 रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे रिले रूम की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगी।
रिले रूम में आग लगने और धुआं उठने पर अलार्म बजेगा। इससे रेल कर्मी पहले सचेत हो जाएंगे और सुरक्षित हो सकेंगे। यह अलार्म रेलवे कंट्रोल रूम से भी जुड़ेगा। अलार्म के साथ ही रिले रूम को बचाने का प्रयास किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे अब रिले रूम में फायर डिटेक्शन यंत्र लगाने जा रहा है। इसमें सबसे बड़ी चुनौती अलार्म पैनल को जलने से रोकने की है।
इन स्टेशनों पर लगाने की चल रही प्रक्रिया
समस्तीपुर रेल मंडल के 31 स्टेशनों पर रिले रूम में फायर डिटेक्शन यंत्र लगाया जाना है। इसमें बदलाघाट स्टेशन, धमाराघाट, कपोड़िया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा कचहरी, बैजनाथपुर, दौरम मधेपुरा, बुधमा, मुरलीगंज, जानकीनगर, बनमंखी, सरसी, कृत्यानंदनगर, पूर्णिया कोर्ट, गाढ़ा, परमजीवर, जुब्बासहनी, कुडवा चैनपुर, घोड़ासाहन, छौड़ादानो, आदापुर, भेलवा, चनपटिया, साही, गोखुला, भैरोगंज, पिपराहन, खरपोखरा, पिपरा, जीवधारा, सेमरा स्टेशन शामिल है।