आज शिवजीनगर प्रखण्ड के दसौत पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया नटवर कुमार राय ऊर्फ़ पप्पू राय की अध्यक्षता में पहली ग्राम सभा की बैठक दिन के 12:00 बजे से सामुदायिक भवन दसौत में बुलाई गई।
गाम घर के फेसबुक पेज से जुड़े गाम घर के ट्विटर को फॉलो करें
ग्राम सभा में पंचायत में चलनेवाली विभिन्न विकास योजनाओं पर ग्रामीणों के साथ पंचायत के प्रतिनिधियों व सरकारी अधिकारियों द्वारा विशेष चर्चा की गई, इस ग्राम सभा में मनरेगा, आधार पंजीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) बिहार सरकार की सात निश्चय कार्यक्रम, शराबबंदी व जीविका आदि योजनाओं पर खुल कर चर्चा हुई । पंचायत के भीतर जन शिक्षा और परिवार कल्याण कार्यक्रमों में एक दूसरे को सभी तरह का सहयोग देना, समाज के सभी वर्गों के बीच एकता और सौहार्द बढ़ाने का भी सार्वजनिक संकल्प लिया गया, जिसमे जन प्रतिनिधि के साथ सरकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे ।
दसौत पंचायत के मुखिया नटवर कुमार राय, सरपंच विश्वनाथ राय, पंचायत समिति सदस्य मोहन झा, उप मुखिया राकेश राय, उपसरपंच अविनाश पासवान, कुछ वार्ड सदस्य जिस शंभू साहनी, बेचन दास, श्याम सुंदर, पुष्पा देवी, गुड़िया देवी, पंचायत सचिव राजकुमार यादव, ग्राम कचहरी सचिव सुनील कुमार, आवास सहायक राकेश कुमार एवं कार्यपालक सहायक पंकज कुमार उपस्थिति थे ।