मधुबनी: अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय धानुक जोड़ों यात्रा ”Dhanuk Jodon Yatra” का प्रथम चरण बिस्फी प्रखंड स्थित ईटहर और परसौनी गांव में धूमधाम से संपन्न हुआ। समापन समारोह का आयोजन तेलंगाना के प्रभारी राजन मंडल के संयोजन में किया गया। इस मौके पर यात्री दल के सदस्यों का मिथिला के पारंपरिक पाग, चादर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों और अतिथियों ने विचार साझा किए। प्रदेश संरक्षक डॉ. नारायण मंडल ने कहा, “यह यात्रा तो झांकी है, असली आंधी अभी आनी बाकी है।” वहीं, प्रदेश अध्यक्ष राजदेव मंडल रमण ने कहा कि यह यात्रा बिहार के सभी जिलों में निकाली जाएगी और सरकार को हमारी 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करना ही होगा। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा के बाद गांधी मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम मंडल ने घोषणा की कि जनवरी के पहले सप्ताह में धानुक जोड़ों यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। प्रदेश महामंत्री डॉ. मनोज कुमार गौतम ने इस यात्रा को धानुक समाज के भविष्य के लिए वरदान बताया। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मंडल ने कहा कि दूसरे चरण में मधुबनी जिले के शेष प्रखंडों को यात्रा से जोड़ा जाएगा।
यात्रा के दौरान विभिन्न गांवों जैसे अजनौली, बरहा, परसौनी, नाहस, रुपौली, सिमरी, भजपरोल, हनुमान नगर, खोखनही, मढिया, बसबरिया, धज्बा, बिस्फी हाट और सिंघासो में भ्रमण कर जनसंवाद स्थापित किया गया।
समारोह के सफल आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष तेलंगाना राजन मंडल, प्रवक्ता प्रमोद मंडल, फकीर मंडल और अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में बिहार प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारी, जिला प्रतिनिधि और महिला प्रकोष्ठ की सदस्याओं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस यात्रा को धानुक समाज के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जो समाज में एकजुटता और बदलाव की नई लहर लाने का संकेत देती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।