समस्तीपुर समाहरणालय में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जयंती
अधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
समस्तीपुर: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, प्रतिवर्ष 25 दिसंबर का दिन लोगों के प्रति सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
समाहरणालय के परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का मनाया गया जयंती. इस अवसर पर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इसी तरह अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, जन सम्पर्क पदाधिकारी ऋषव राज आदि ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर नमन किया. भारत के लिए उनका योगदान अमिट है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म सन 1924 में ग्वालियर में हुआ था। इतना ही नहीं वे हिंदी भाषा के कवि, पत्रकार के अलावा एक प्रखर वक्ता भी थे।