समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत रोसड़ा- दलसिंहसराय मुख्य पथ एसएच 88 के दाहु चौक आरडी कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त सह राष्ट्रीय शिक्षा रत्न-गोल्ड मेडल से सम्मानित विद्यालय सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल +2 में कक्षा प्री-नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का नामांकन निःशुल्क किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक सह निदेशक विजय कुमार चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष 2025 में भी सरस्वती पूजा के अवसर पर नामांकन निःशुल्क किया जाएगा।
इस निःशुल्क नामांकन का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र के बच्चे नामांकन कराकर उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें एवं अभिभावकों पर नामांकन राशि का भार ना पड़े। मौके पर दर्जनों स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।