समस्तीपुर: समस्तीपुर से पटना पहुंच कर वरिष्ठ समाजसेवी, अधिवक्ता सह एनजीओ संघ बिहार के सचिव संजय कुमार बबलू ने डोमिसाइल नीति रद्द करने के विरुद्ध चल रहे धरने को गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुँच कर समर्थन दिया। शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति रद्द करने के विरुद्ध हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेतागण 29 जुन से धरने पर बैठे हैं।
धरने का नेतृत्व कर रहे हम (से) के नेता वरुणेश विजय ने बताया कि बिहार से बाहर के लोगों को मौका देने के विरुद्ध बिहारी के अस्मिता के रक्षा के लिए हमलोग धरने पर बैठे हैं! बिहार में बेरोजगारी का आलम यह है कि बिहार से लोग जेनरल बोगी में जानवरों की तरह भरकर दुसरे प्रदेश में रोजगार और जीवन यापन के लिए जाते हैं और नीतीश तेजस्वी की सरकार बिहार के नौकरियां को बंदरबांट कर रहे हैं! जिस ठाकरे परिवार के साथ नीतीश तेजस्वी फोटो खिंचवाते हैं वह पुरा परिवार बिहारियों को गाली और मार पीटकर अपना राजनीति चलाता है।
आज चौथे दिन धरना को एनजीओ संघ के प्रदेश सचिव संजय कुमार बबलू धरना को समर्थन देने पहुंचे! संजय बबलू ने कहा कि बिहार में शिक्षा का मंदिर कौलाहल का बाजार बनता जा रहा है! ऐसे परिस्थिति में शिक्षा को राजनीति से जोड़ना कहीं से उचित नहीं है! बिहार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और बिहार में दुसरे प्रदेश के लोगों को रोजगार बिहार में बेरोजगारी समाप्ति के साथ होना चाहिए।
सरकार अविलंब धरनार्थियो से मिलकर समझौता करें अन्यथा पुरे प्रदेश के जिले में धरना के समर्थन में आंदोलन किया जाएगा। धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष चंदन ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता पुजा सिंह, महानगर अध्यक्ष अनिल रजक, गौतम ठाकुर, आदित्य वत्स, राष्ट्रीय नेता गीता पासवान, रुक्मिणी रानी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।