ग़ज़ल

ग़ज़ल; मुकद्दर छीन लेता है

अमीरे शह्र चक्कर कुछ चलाकर छीन लेता है ।
गरीबों के यतीमों के मुकद्दर छीन लेता है ।।

ज़रा मुस्कान आई के अचानक ग़म कोई देकर ,
न जाने क्यूं मेरी ख़ुशियां वो अक्सर छीन लेता है ।

बड़ों की प्यास होती है बड़ी ये देखा है अक्सर ,
कई नदियों का पानी इक समुंदर छीन लेता है ।

यह भी पढ़ें  Ghazal; अपना दुख

कभी वो आग को गुलज़ार कर देता है कुदरत से ,
कभी सहरा में भी वो सर से चादर छीन लेता है ।

हो नंबर लाख ज्यादा भी मगर सर्विस नहीं मिलती ,
ये आरक्षण मेरे बच्चों से अवसर छीन लेता है ।

यह भी पढ़ें  मन चंचल

सदा अख़्तर शुमारी में ही कटती हैं मेरी रातें ,
तेरी यादों का लश्कर है जो बिस्तर छीन लेता है ।

‘सुमन’ सपने में देखूं जो हंसी लम्हे ख़ुशी के पल ,
मुकद्दर आँखों से मेरी वो मंज़र छीन लेता है ।

यह भी पढ़ें  नज़्म; फिर ना आओ तो कोई गम नही

डॉ. सुनीता ‘सुमन’

Ashok Ashq

Ashok ‘’Ashq’’, Working with Gaam Ghar News as a Co-Editor. Ashok is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button