Samastipur : रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत एरौत गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय एरौत में शिक्षा व्यवस्था जल जमाव के कारण प्रभावित मौसम के सक्रिय होने से लगातार हो रही बारिश से विद्यालय परिसर समेत वर्ग कक्ष तक में जल जमाव से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित। इसका भवन जर्जर होने के कारण बारिश के दौरान छात्र छात्रा को हो रही परेशानी राजकीय मध्य विद्यालय एरौत में करीब 610 छात्र-छात्रा नामांकित है आठ कमरों में विद्यालय संचालित हो रहा जिसमें चार वर्ग कक्ष पक्का निर्मित और चार वर्ग कक्ष खपरैल है जर्जर खपरैल भवन का उपरी हिस्सा टुटकर गिरने से आए दिन छात्र छात्रा समेत शिक्षक घायल हो रहे हैं।
विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारन विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी विद्यालय में काम हो रही है । वहीं शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत तीन दिनों तक विद्यालय नहीं आने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द करने का निर्देश दिया गया है । राजकीय मध्य विद्यालय एरौत में 1 से 8 तक का वर्ग संचालन किया जाता है।
जिसमें सिर्फ एक ही क्लास के लिए बेंच डेक्स है।और बच्चे बोरा पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं । विद्यालय के खिड़की के गेट भी क्षतिग्रस्त है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्रा आदर्श मालाकार , प्रतीप कुमार , वैष्णवी कुमारी , अंकित कुमार मनतशा परवीन , श्रेया कुमारी ने बताया कि विद्यालय परिसर व कक्षा में जल जमाव के कारण बीमार हो जाते हैं जिससे पढ़ाई प्रभावित होता है।
जल जमाव से गुजरने के दौरान जहरीले सांप बिच्छू आदि का डर बना रहता है। हम लोगों को बारिश होने पर काफी परेशानी होता है।राजकीय मध्य विद्यालय एरौत के प्रभारी प्रधानाध्यापक नारायण झा ने बताया कि विद्यालय में चार दिवारी नहीं होने के कारण बगल में बना गड्ढा भरकर बारिश का पानी विद्यालय परिसर होते हुए वर्ग कक्षा तक पहुंच रहा है ।
जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । इसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत वरीयअधिकारी को इसकी सूचना दिया गया । विद्यालय परिसर में गंदे पानी जल जमाव से बच्चों की पढ़ाई समेत मध्यान भोजन भी प्रभावित हो रहा है | पास के मंदिर परिसर में लगे चापाकल से शुद्ध पानी लाकर मध्यान भोजन बनाया जाता है ।
ग्रामीणों मोहन झा रमाकांत कुमार ने बताया कि विद्यालय परिसर में गंदे पानी का जल जमाव होने के कारण बच्चों को विद्यालय आने में काफी परेशानी हो रही है | जिस कारण से बहुत सारे बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे । जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित है | मौके पर शिक्षक ज्ञान रंजन राजकुमारी सिंह शंकर कुमार शांति देवी राम उपासक चौधरी नीलम भारती राजेश कुमार यादव संजीत महतो मोहम्मद जाफर इमाम समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।
रोसडा़ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में जल जमाव की समस्या को लेकर जानकारी मिला है । राजकीय मध्य विद्यालय एरौत को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या एरौत में जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा ।