मैथिली सम्मान दिवस को सरकार सरकारी स्तर पर आयोजित करें-धनाकर ठाकुर
अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद ने मैथिली सम्मान दिवस के अवसर पर डॉक्टर धनाकर ठाकुर संस्थापक अध्यक्ष की अध्यक्षता में बेवीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर ठाकुर ने मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का आभार प्रकट किया तथा भारत सरकार से आग्रह किया कि प्रति बर्ष सात जनवरी को राष्ट्रीय मैथिली सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाय।
इस बेबिनार को मिथिला शिक्षा मंच सम्बद्ध अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद के संयोजक प्रो पी के झा प्रेम ने सभी मिथिला सेवी ने आग्रह किया कि अगले जनगणना में मातृभाषा में मैथिली भाषा का उल्लेख करें। तथा सरकार से मांग किया है कि प्राथमिक विद्यालय से स्नातक स्तर तक मैथिली भाषा की पढ़ाई सुनिश्चित किया जाए। तथा सभी विद्यालयों में मैथिली शिक्षक भर्ती में प्राथमिकता दिया जाए। ताकि मैथिली भाषा की पढ़ाई सुनिश्चित किया जा सके।
गाम घर के फेसबुक पेज से जुड़े गाम घर के ट्विटर को फॉलो करें
इस बेबिनार में गौहाटी से प्रेम कान्त चौधरी टाटा से डॉक्टर, ममता ठाकुर दिल्ली से पं रेखा झा, मिथलानी सोनी चौधरी डॉक्टर संजय झा, डॉक्टर प्रसून झा, ललन चौधरी दरभंगा डॉक्टर आनन्द ठाकुर प्रियंका झा, समस्तीपुर से डॉक्टर परमानंद लाभ प्रेम जीत झा, प्रो हीरा झा प्रो प्रमोद कुमार चौधरी शुशांत चन्द्र मिश्र पटना से नरेन्द्र झा, प्रो, गणेश प्रसाद सिंह आदि शामिल रहे। दिल्ली से प्रो, अंजना चौबे तथा समस्तीपुर जिले से प्रो युगल किशोर झा आदि भी सहभागिता दिया।