समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय राघोपुर प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर और युवा शक्ति क्लब विभूतिपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलन से की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव बाबू ने की, जबकि संचालन शिक्षक नबो चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक हरे कृष्ण ईश्वर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती प्रदान करता है, बल्कि अनुशासन और भाईचारे की भावना भी विकसित करता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अवसर मिलने पर ये बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं।
खेल प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। लड़कों की 400 मीटर दौड़ में पिंटू कुमार ने प्रथम, आयुष ने द्वितीय और अंकित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में रेनू ने प्रथम, कीर्ति ने द्वितीय और आकृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी मुकाबले में लड़कों की ए टीम ने बी टीम को 2-0 से हराया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार राम, युवा शक्ति क्लब के सचिव प्रभाकर ठाकुर, अनिल सिंह, बैद्यनाथ सहनी, शिक्षिका पोजी कुमारी, खेल प्रशिक्षक शैल कुमारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन ने प्रतिभागियों और दर्शकों को उत्साहित किया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।