Entertainment : मिथिला क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं को समर्पित एक गीत “हौ बाबा… लक्ष्मीनाथ गोसाईं” को शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल के यूट्यूब चैनल पर आज रिलीज किया गया। गीत की रचना मिथिला के गीत-संगीत के प्रसिद्ध तिजौरी जोड़ी के प्रो.धीरेंद्र नारायण झा “धीर”, संतोष ने संगीत से सजाया है वहीं अपने सुमधुर स्वर से गीत में चार चांद लगाए हैं गायक संजय झा ने।
आपको बता की इस वीडियो गीत को युवा फिल्म निर्देशक सुमित सुमन ने निर्देशित किया है। गीत में मुख्य अभिनय के रूप में कलाकार सुजीत कुमार देखा जा रहा हैं । सुजीत कुमार इस गीत से पहले कई टीवी प्रोग्राम में अभिनय कर चुके हैं। शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल के निर्देशक सुमित ने गीत के बारे में बताते हुए कहा कि गीतकार प्रो. धीरेंद्र नारायण झा “धीर”जी की ये रचना संभवतः उनकी अंतिम रचना है।
मिथिला में भगवान की तरह पूजे जाने वाले संत शिरोमणि परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाईं को समर्पित इस गीत को उनके भक्तों द्वारा काफी स्नेह मिलेगा, ऐसा विश्वास है। इस गीत को लक्ष्मीनाथ गोसाईं के ही प्रसिद्ध कुटी रमौली, दरभंगा में शूटिंग किया गया है। गीत में रमौली गांव के मोहन मिश्र के साथ कई और ग्रामीण दिख रहे हैं। इस गीत के साथ साथ शिम्मर फिल्म्स मिथिला क्षेत्र के लिए कई गीत, डॉक्यूमेंट्री, फिल्म पर अनवरत काम कर रहे हैं।