समस्तीपुर : गणतन्त्र दिवस (गणतंत्र दिवस) भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था।
शिवाजीनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने 26 जनवरी को पंचायत भवनों पर झंडोत्तोलन कर 73 वीं गणतंत्र दिवस मनाया। दसौत पंचायत में मुखिया नटवर कुमार राय व सरपंच विश्वनाथ राय ने पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन किया। मौके पर पूर्व मुखिया नागेंद्र राय, उपमुखिया राकेश राय, फिल्म निर्माता – निर्देशक एन मंडल, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, उपसरपंच, सीताराम राय, कमलेश राय, मुन्ना राय, मनोज महाराज, पंकज राय, कामेशर राय, केशव राय सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरूष व बच्चे शामिल थे।
मुखिया नटवर कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि उन तमाम शहीदों को पूरे ग्राम की ओर से नमन करता हूं। जिनके बलिदान के कारण आज हम 73 वां गणतंत्र दिवस मनाने जुटे हैं। हमें उन शहीदों के त्याग को अपने जीवन में उतारना होगा। तभी हमारा समाज व गांव का चहुमुंखी विकास की रफ्तार तेज गति पकड़ सकेगी। सभी ग्रामीण को प्रणाम करता हु।
वहीं सरपंच विश्वनाथ राय ने अपने संबोधन में कहा कि उन तमाम शहीदों को नमन करता हूं साथ ही यहाँ आये सभी ग्रामीण को प्रणाम करता हु, आपके बिना सहोयग के हम न्याय या पंचायत का विकास नहीं कर सकते आपका सहायता चाहिए।
पूर्व मुखिया नागेंद्र राय ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा, ‘भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन। आइए आज हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें। आज से पंचायत का जो विकास होगा वह सभी ग्रामीणों के सहयोग का परिणाम होगा।
फिल्म निर्माता – निर्देशक एन मंडल ने ट्वीट कर लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। आपको बता दे अभी अपने गाँव आये हुए है, एन मंडल फिल्मकार है और इनका घर भी दसौत गांव है।
आप सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जय हिंद 🇮🇳 #HappyRepublicDay pic.twitter.com/bQ7YVAhlKL— N Mandal एन मंडल (@thenmandal) January 26, 2022
दसौत पंचायतों में झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। पंचायत भवन में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में पूरे ग्रामीण ने भाग लिया।