552 स्कूलो मे अभिभावको एवं बच्चो ने सुना प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा
सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट
सहरसा : प्रधानमंत्री के द्वारा छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ इंटरएक्टिव कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा जिले के सभी स्कूलों में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को कार्यक्रम देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल पास 522 विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें कुल 73 368 बच्चों ने कार्यक्रम को ध्यान पूर्वक सुना।वही 3742 शिक्षकों ने भी प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले में कुल 968 अभिभावकों ने भी प्रधानमंत्री के चर्चा को सुना। वही 497 विद्यालयों द्वारा कार्यक्रम संबंधित फोटो एवं वीडियो अपलोड कर सूचित किया गया।
उन्होंने कहा कि आज के संबोधन से छात्र छात्रा शिक्षक एवं अभिभावकों को काफी राहत मिली है। वही बच्चों का भी मन हल्का हुआ। बच्चों ने बताया कि परीक्षा के दौरान मानसिक स्थिति ठीक हुई है। जिसके कारण वे पूरे मनोयोग से परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने भविष्य का निर्माण करेंगे।