समस्तीपुर: बिथान थाना क्षेत्र के लरझा गांव मैं सोमवार के देर रात्रि एक व्यक्ति की धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान लरझा गांव के राजू यादव उम्र 40 वर्ष के रूप में की गई है। शव सखवा-लरझा करेह नदी पुल के पूर्वी भाग में पाया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने लरझा-हसनपुर सड़क को टायर जलाकर जाम कर पुलिस के विरोध में नारे बाजी की ग्रामीणों ने घटनास्थल पर डीएसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं । ताकि हत्या करने वाले लोगों की पहचान कर उनपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके। घटना की सूचना मिलते हैं बिथान थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले को शांत करने व शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए ,ग्रामीणों को कह रहे थे। लेकिन ग्रामीण के नहीं मानने पर रोसड़ा डीएससी मो0सहरियार अख्तर एवं पूर्व विधायक राजकुमार राय घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत किए एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए एवं लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए तैयार हुए तब जाकर जाम समाप्त हुए तकरीबन दो घंटे तक सड़क अवरुद्ध रहा। बताया जाता है कि मृतक सखवा चौक पर लगभग चार वर्षों से आटा चक्की चलाया करता था। हर रात वह आटा चक्की बंद कर अपने घर जाया करता था लेकिन सोमवार की देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा और फोन भी नहीं उठाया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तो सखवा-लरझा करेह नदी पुल के पूर्वी भाग में पुल पर बाइक खड़े थे। एवं इंडिकेटर जल रहा था। परिजनों ने वहां जाकर देखा तो उनके गाड़ी लगे हुई थी। पुल के नीचे लाश मिला, संभावना व्यक्त किए जाते हैं कि मृतक के सर पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद पुल के नीचे फेंक दिया होगा। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं थानाध्यक्ष मो0 खुशबूद्दीन ने बताया कि मृतक के परिजन के ओर से आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। वैसे पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है। हत्यारे को चिन्हित किया जा रहा है। ताकि उसे अविलंब गिरफ्तार किया जा सके ,घटना के बाद मृतक परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।