समस्तीपुर : ताजपुर प्रखंड की जर्जर सड़कों के निर्माण, सड़क किनारे नाले बनाने और समूचे नगर-प्रखंड में पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर इंडिया गठबंधन के बैनर तले गुरुवार को जुलूस निकालकर चेतावनी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद मोतीपुर रामदयाल चौक पर सभा का आयोजन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में गठबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में नारे लिखे बैनर और झंडे लेकर जुलूस निकाला, जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए रामदयाल चौक पर पहुंचा। सभा के दौरान सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
जर्जर सड़कों के मुद्दे पर नाराजगी
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोतीपुर बाईपास, योगियामठ रोड, दरगाह रोड और बहेलिया टोला रोड जैसी सड़कों की हालत बेहद खराब है। इनमें से मोतीपुर बाईपास ताजपुर बाजार को जाम से बचाने के लिए महत्वपूर्ण सड़क है, लेकिन इसकी जर्जर स्थिति के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। आए दिन इन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार बैठकें होने के बावजूद सड़कों के निर्माण पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर सिर्फ कागजों में प्रस्ताव बनाने और बातें कहने का आरोप लगाया गया।
आंदोलन की राह पर इंडिया गठबंधन
भाकपा माले के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने इस मुद्दे को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाया है। रामदयाल चौक पर आयोजित चेतावनी प्रदर्शन को आंदोलन की पहली कड़ी बताया गया। वक्ताओं ने ऐलान किया कि यदि जल्द सड़कों का निर्माण कार्य और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो प्रखंड और नगर परिषद कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ चक्का जाम आंदोलन शुरू किया जाएगा।
पेयजल आपूर्ति की मांग
सभा में वक्ताओं ने नगर-प्रखंड के सभी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई हिस्सों में लोग आज भी पीने के पानी के लिए परेशान हैं। इसे लेकर भी प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
प्रमुख वक्ता और मौजूदगी
सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। सभा को खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, पैक्स अध्यक्ष आसिफ होदा, राजद नगर अध्यक्ष अजहर मिकरानी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक और अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
सभा में मो. क्यूम, नौशाद खां, मो. शहबाज, अरविंद गुप्ता, मो. हसीम मंसूरी, मो. शाहिद फिरोज, अमित कुमार केशरी, मो. अरमान, मो. खुर्शीद और मो. गुलबहार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आगे की रणनीति
सभा के अंत में घोषणा की गई कि प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जाएगा। अगले चरण में प्रखंड और नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन और चक्का जाम की योजना है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और उग्र रूप ले लेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।