समस्तीपुर: जिले के खानपुर प्रखंड के हासोपुर ग्राम के मूल निवासी मुंबई में मोबाइल के व्यवसाय में चर्चित युवा व्यवसायी शैलेश कुमार ठाकुर एवं अंजू ठाकुर के पुत्र सिद्धांत ठाकुर पश्चिम बंगाल निवासी इंजीनियर निरंजला के साथ वेस्टीन होटल के सभागार में परिणय सूत्र में बगैर दहेज बंध गए. यहां क्लिक कर व्हाट्सएप चैनल से जुड़े
आज के इस दौर में भी कई ऐसे लोग हैं जो दहेज प्रथा को इस समाज के लिए अभिशाप मानते हैं और जिनके इन विचारों से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। दोनों पक्षों की सहमति से कराई गई एवं दोनों पक्षों के बीच बिना किसी लेनदेन की शादी हुई। इस विवाह को लेकर दोनों पक्ष के परिवार व वर-वधू काफी खुश दिखे। परिवारों का कहना था कि विवाह दो परिवारों का मेल है जिसमें वर वधू के अलावा दो परिवार भी आपस में मिलते हैं। यदि इसके बीच में लेने देने आ जाए तो रिश्ते कमजोर पड़ जाते हैं।
मौके पर पूरे देश से आए व्यवसायी सरकारी पदाधिकारी अधिवक्तासमाजसेवी ने शादी समारोह में पहुंचकर इनको बधाई दिया. शादी समारोह में भाग लेने वालों में एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू राम भूषण ठाकुर सुदर्शन ठाकुर मुरलीधर ठाकुर कन्हैया ठाकुर शिक्षक पूर्णन्दु कुमार मणिभूषण युवा समाजसेवी रौशन कुमार ठाकुर गंगा मांझी जामुन माझी अवकाश प्राप्त शिक्षक इंद्रदेव ठाकुर मदन महात्मा भाजपा नेता राजीव रंजन आदि प्रमुख थे.
लोकल-देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों को पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें Gaam Ghar News को गूगल न्यूज़, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
लोकल, देश और दुनिया की ख़बर, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- Gaam Ghar News को फॉलो कीजिए.
लोकल, देश और दुनिया की ख़बर, देखने के लिए यूटूब – Gaam Ghar News को सब्सक्राइब कीजिए.