समस्तीपुर जिले में लगभग 98 हजार सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के छात्रों के आधार कार्ड 15 दिनों के भीतर बनवाने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने दिया है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कुल 1,80,94,377 बच्चे नामांकित हैं। इन बच्चों के आंकड़े ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके हैं।
डॉ. सिद्धार्थ ने जानकारी दी कि नामांकित बच्चों में से 1,58,16,696 बच्चों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है, जबकि 22,77,681 बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है। समस्तीपुर जिले में यह संख्या 98 हजार के करीब है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाकर इसकी प्रविष्टि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर कराई जाए।
उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ छात्रों को दिलाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। इसके बिना छात्र इन योजनाओं से वंचित रह सकते हैं। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जन्म प्रमाणपत्र बनाने की जटिल प्रक्रिया आधार पंजीकरण में देरी का कारण बन रही है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग ने यह भी कहा कि आधार पंजीकरण की प्रक्रिया को तेज और सरल बनाया जाए। इसके लिए स्कूलों के माध्यम से बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा, आधार पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि बच्चों का शत-प्रतिशत आधार कार्ड बन सके।
इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि समस्तीपुर समेत पूरे बिहार में सरकारी योजनाओं का लाभ हर छात्र को मिल सके और शिक्षा के क्षेत्र में समग्र विकास हो।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।