समस्तीपुर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय समस्तीपुर में वामपंथी खेत मजदूर-ग्रामीण मजदूर समा संयुक्त रुप से जिला स्तरीय कंवेंशन निरंजन कुमार, उपेन्द्र राय, रामसागर पासवान के अध्यक्ष मंडलीय के रुप में सम्पन हुई। कंवेंशन का उदघाटन भाषण भाकपा राज्य सचिव मंडल के नेता रामचंद्र महतो ने कहा 27 जनवरी को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तावित प्रदर्शन एवं 23-24 फरवरी को आहुत आम हड़ताल के महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए वर्तमान की सरकार एक के बाद एक सरकारी संस्था को बेच रही है तथा दूसरे मजदूरों के पक्ष में बने 44 श्रम कानून को समाप्त कर केन्द्र की मोदी सरकार मजदूर के विरुध 4 श्रम कोड विल साजिस के तहत लाना चाह रही है।जिसका सम्पूर्ण रुप आंदोलन व विरोध कर ही रोका जा सकता है।
कंवेंशन में तीनों वामपंथी दलों के खेत मजदूर व ग्रामीण मजदूर सभा संगठनों ने जिले सभी अंचलों में केन्द्र एवं राज्य सरकार के जनविरोधी निति के खिलाफ किसान-मजदूरों की गोस्टी आयोजित कर आहुत प्रदर्शन व आम हड़ताल को जन आंदोलन की रुप दी जाएगी,कंवेंशन में मनरेगा मजदूरों को काम देने का आवेदन सभी प्रखंडो में मनेगा पदाधिकारी को दिए जाने तथा वास विहिनों को अभियान बसेरा के तहत वासस आवास भूमि उपलब्ध कराने आवेदन देने का प्रस्ताव लायी गयी। कंवेंशन को माकपा नेता रामदयाल भारती,भोला प्रसाद दीवाकर,भाकपा जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना,रामप्रीत पासवान,अनिल कुमार सिंह,भाकपा माले नेता रामचंद्र पासवान,सुशील कुमार (अधिवक्ता)खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान,दिनेश पासवान,महेशवर रामरुमल यादव,राजेंद्र पासवान,बौयेलाल साह आदि ने संबोधित करते हुए आगामी 27 जनवरी को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन एवं 23-24 फरवरी को आम हड़ताल की तैयारी में गांव-गांव में जनसंवाद कर्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया।