Samastipur / Rosera : आज ‘भारतीय मजदूर संघ’ समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसरा के कार्यकर्ताओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव मनाया गया जिसमें रोसरा नगर परिषद के सभापति मीरा सिंह को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया साथ ही अनेकों महिलाओं को गुलाब का फूल देते हुए सम्मानित किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई. यहां क्लिक कर व्हाट्सएप चैनल से जुड़े
मौके पर उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सिंह ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गृहिणी बड़ा ही मामूली सा शब्द है. मगर इसका अर्थ बहुत ही गहरा है सारा गृह जिसका ऋणी है, वही है “गृहिणी” देवाधिदेवदेव के पर्व महाशिवरात्रि व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाओ के साथ सभी महिलाओं को इस अवसर पर हार्दिक बधाई… लोकल, देश और दुनिया की ख़बर, देखने के लिए यूटूब – Gaam Ghar News को सब्सक्राइब कीजिए.
अरुण कुमार मंडल द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की मुख्य धारा में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में अगले पंक्ति में खड़ी है हमें शक्ति की अधिष्ठात्री के रूप में दुर्गा की उपासना करते हैं. वहां भी महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. ज्ञान की देवी के रूप में हम सरस्वती की आराधना करते हैं. वह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में है. अगर हमको धन की आवश्यकता होती है. तो लक्ष्मी के रूप में हम उनकी आराधना करते हैं. यानी समाज को जिस चीज की भी आवश्यकता है. अगर हम नारी के बिना ऐसी कल्पना करते हैं तो हमारा समाज अधूरा होगा और समाज के मुख्य जो धरोहर और पुरोधा लोग होते हैं.
समाज सुधारकों का मानना है कि समाज का स्तर इस बात से आकाजाता है कि महिलाओं का सम्मान उसे समझ में कितना होता है. इसीलिए आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस बात की आवश्यकता है कि महिला अपने आप को और भी सशक्त और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो ताकि समाज का दिशा और दशा सही हो सके.
इस मौके पर संजीत कुमार सिंह मनीष कुमार चौरसिया बाकू महतो रामचंद्र राम श्याम बाबू सिंह अमित कुमार चौरसिया दिनेश महतो राजकुमार शाह के अलावे सैकड़ो महिला उपस्थित थे.