कहरा ठाकुरबारी योग शिविर से हुआ अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस का शंखनाद
सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट
सहरसा : बाबाजी लक्ष्मीनाथ योगपीठ ट्रस्ट के तत्वावधान में कहरा नरसिंह बाबा स्थान ठाकुरबाड़ी में प्रातः योग पीठ के संस्थापक आचार्य प्रभाकर के सानिध्य में विगत पन्द्रह दिनो से योग शिविर चल रहा है। संस्था द्वारा विगत दो दशक से योग और प्राकृतिक चिकित्सा का प्रचार प्रसार देश के विभिन्न प्रांत, महानगर, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कोलकाता,राजस्थान तथा कोशी कमिश्नरी सहित दरभंगा मधुबनी सुपौल खगड़िया आदि स्थानों पर नियमित रूप से योग का कक्षा लगाते हैं। वही शिविर के दौरान मिथिला के सिद्ध संत परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई जी द्वारा रचित योग पर आधारित भजन जो ढाई सौ बरस पहले बाबा लिखे हैं साधक को भजन सुनने का भी अवसर प्राप्त हो रहा है।
आचार्य प्रभाकर ने कहा कि नियमित रूप से जो शिविर में भाग लिए हैं। योगाभ्यास कर रहे हैं।उन्हें काफी लाभ मिला है। उठने बैठने की जो तकलीफ थी दूर हुआ। मोटापा मधुमेह तनाव से मुक्ति मिला, सभी रोगों का जड़ कब्जियत से निजात मिल रहा है। आश्चर्यजनक स्फूर्ति महसूस कर रहा है । जोड़ों का दर्द कमर का दर्द छोटे-छोटे बीमारी से निजात मिला। अब शिविर में काफी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। उन्होने कहा कि ज्योत से ज्योत जलाते चलो,योग की गंगा बहाते चलो।राह में आए जो रोगी दुखी, सबको योग सिखाते चलो।
योग सभी के लिए आवश्यक है अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें।उन्होने कहा कि पहले लोग काफी मेहनत करते थे। जिससे बीमारियां दूर रहता था। अब लोग आराम तलबी हो गए हैं।मेहनत करने से कतराते हैं।वही भोज्य पदार्थ में अत्यधिक मिलावट से शरीर में नाना प्रकार के नित्य नवीन रोग आए दिन पैर पसार रहा है। ऐसे मे आवश्यकता है व्यस्त समय से हीं थोड़ा समय निकालकर योग अभ्यास अवश्य कर लें । योग जब भी आरंभ करें।गुरु के सानिध्य में, किताब से पढ़ कर टीवी से देख कर योगाभ्यास ना करें। वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार झा उर्फ अनीश झा के विशेष आग्रह पर योग शिविर आरंभ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण कुमार झा मदन नियमित रूप से जो शिविर में भाग लिए हैं। योगाभ्यास कर रहे हैं। उन्हें काफी लाभ मिला।
उठने बैठने की जो तकलीफ थी दूर हुआ मोटापा मधुमेह तनाव से मुक्ति मिला, सभी रोगों का जड कब्जियत से निजात मिल रहा है। आश्चर्यजनक स्फूर्ति महसूस कर रहा है । जोड़ों का दर्द कमर का दर्द छोटे-छोटे बीमारी से निजात मिला। अब शिविर में काफी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। जिसमे कुमार झा, अधिवक्ता अरुण कुमार झा, मुखिया प्रतिनिधि गणेश दास, पूर्व प्रधानाध्यापक सरोज कुमार मिश्र, वार्ड सदस्य प्रदीप झा, श्यामल किशोर झा, नवीन कुमार झा, वरुण कुमार झा, मुन्नाजी, करण सिंह, ठाकुर जी सहित काफी संख्या में साधक भाग लेकर लाभान्वित हो रहे है।