समस्तीपुर: जिले में जमीनी विवाद के चलते गरीब परिवार के घरों पर जेसीबी चलाकर उन्हें उजाड़ने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के सदस्य राजा महतो ने बताया कि बिहार सरकार से अनुदान में मिली उनकी भूमि (खाता 270, खेसरा 597, रकवा 15 धुर) पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। इस जमीन पर सरकार द्वारा तीन इंदिरा आवास भी आवंटित किए गए थे। पीड़ित के अनुसार, जमीन के सभी वैध कागजात और रसीद उनके पास मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका घर उजाड़ दिया गया।
घटना 12 मार्च 2020 की है, जब लाल बाबू राय उर्फ भोला सिंह, विशाल गौरव, और बिट्टू कुमार नामक व्यक्तियों ने उनके घर पर जेसीबी चलवाकर मकान तोड़ दिया और मारपीट भी की। तब से पीड़ित परिवार न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है। राजा महतो का आरोप है कि आरोपी यादव समाज से ताल्लुक रखते हैं और स्थानीय थाने व पुलिस पर उनका दबदबा है। उन्होंने बताया कि वे पिछले चार सालों से थाना, एसपी, और डीएम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया।
निराश होकर पीड़ित परिवार ने दरभंगा स्थित कमिश्नर कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, वे धरना समाप्त नहीं करेंगे। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि उनकी जमीन उन्हें वापस दिलाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।