Entertainment : लकी म्यूजिक एंड श्रवण डांस क्लासेस प्रस्तुत देवी गीत ‘प्यारा सजा है दरबार देखो’ कल 14 फरवरी को ऑडियंस के आने वाला है, जिसे लकी म्यूजिक चैनल के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। इस गाने में जहाँ कौशिक द्विवेदी ने बेहतरीन एक्टिंग किया है, वहीं उन्होंने इस गाने का बेहतरीन डायरेक्शन भी किया है। इसका फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है। इस गीत के गायक पंकज गौतम हैं, वे अपनी मधुर आवाज से सबक मन मोह लेंगे।
म्यूजिक डायरेक्टर राजन द्विवेदी, टिंकू कोमल ने बहुत ही मधुर संगीत बनाया है। इस देवीगीत के निर्माता अगस्त द्विवेदी, लकी कुमार कौशल हैं। डीओपी कुणाल गुप्ता और कामरान खान हैं। मेकअप मैन मोहम्मद हमीद हैं। प्रोडक्शन श्रवण डांस क्लास ने संभाला है। सहायक राहुल कौशल, काला सिंह कौशल, विपिन कौशल, दीप सैनी, संजय सोनकर, माता प्रसाद, आकाश वर्मा, संजय वर्मा हैं। इस गीत की पूरी शूटिंग विंध्याचल में की गई है।
बता दें कि अपनी धुन के पक्के एक्टर, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर कौशिक द्विवेदी ने कड़े संघर्ष और मेहनत के बल पर कामयाबी भरा मुकम्मल स्थान फिल्म इंडस्ट्री में बनाने में सफल हो गए हैं और दिन-ब-दिन कामयाबी भरे उनके कदम बुलन्दी की ओर बढ़ते ही जा रहे हैं। उनके श्रवण डांस क्लासेस से ट्रेनिंग लिए हुए प्रतिभाशाली स्टूडेंट भी किसी न किसी फिल्म में अपने टैलेंट का परफारमेंस करके दिल जीत रहे हैं। इस देवीगीत में भी श्रवण डांस क्लासेस का विशेष योगदान है।