सहरसा : शहर के हक पाड़ा मोहल्ले में पहली बार चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर शनिवार को 108 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाल शहर का भ्रमण किया गया स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार एवं मंजू देवी ने बताया कि छपारा मध्य विद्यालय के समीप पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर प्रतिदिन संध्या में कीर्तन भजन सत्संग एवं संध्या भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित आसपास के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रवण कर का लाभ उठा रहे हैं उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वर संगम संगीता ले संस्था के कलाकारों द्वारा भजन संध्या वह सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है संस्था के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को आनंदित कर रहे हैं इस अवसर पर सीता राम साह, जवाहर कुमार, परमेश्वर कुमार, मुकेश कुमार निभाष कुमार, विकास कुमार, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शिवानी कुमारी सहित अन्य कलाकारो ने अपने बेहतर प्रस्तुति से श्रोताओ का मन मोहा।