मनीष यादव संवाददाता, समस्तीपुर/सिंघिया : सिंघिया नगर पंचायत में 2024-2025 वित्तीय वर्ष के बजट को लेकर पार्षदों में असंतोष उभर कर सामने आया है। 14 पार्षदों ने बजट में पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए सामान्य बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया। पार्षदों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन ने 2023-2024 वित्तीय वर्ष के वित्तीय लेखा-जोखा और व्यय की जानकारी सभी सदस्यों को नहीं दी है, जिसके चलते उन्होंने बजट प्रक्रिया में भाग न लेने का फैसला किया।
बैठक में उपस्थित पार्षदों में वार्ड विमला देवी, बैशाखी सिंह, सतीश कुमार सिंह, मल्लू शर्मा, जूली कुमारी, अमित बैठा, अमर नाथ सिंह, किशोर सिंह, ललिता देवी, मुन्ना कमती, राधा देवी, कृतिका कुमारी, गुड़िया सिंह और खुशबू देवी शामिल थे। उपमुख्य पार्षद भी बैठक में उपस्थित थे।
पार्षदों ने यह मांग की है कि 2023-2024 के वित्तीय वर्ष के सभी प्रकार के वित्तीय आंकड़ों और व्यय विवरण को सार्वजनिक रूप से सदन में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं होती, वे 2024-2025 के बजट पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं।
पार्षदों का कहना है कि नगर पंचायत की कार्यप्रणाली में सुधार और पारदर्शिता लाने की आवश्यकता है, ताकि नागरिकों की भलाई के लिए सही तरीके से धन का उपयोग हो सके।
इस बहिष्कार से नगर पंचायत की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न हो गई है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन पार्षदों की मांगों को कैसे पूरा करता है और बजट को पारित कराने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।