सहरसा: बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने को पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके बिहार में शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से है। जहाँ होटल की आड़ में चल रहे शराब कारोबार का उत्पाद विभाग ने भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने बोरे में रखा अंग्रेजी शराब के साथ एक होटलकर्मी को गिरफ्तार किया है। दरअसल सहरसा उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड स्थित एक होटल के आड़ में शराब कारोबार किया जा रहा है।
जिसके बाद दल बल के साथ उत्पाद विभाग स्टेशन रोड पहुंचकर होटल में छापामारी की और शराब के साथ विनोद कुमार चौधरी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बरामद विदेशी शराब की मात्रा 4. 065 लीटर है। वहीं पूरे मामले की छानबीन में उत्पाद विभाग की पुलिस जुट गई है ।