Entertainment / Bhojpuri Song : चाय के शौकीनों के लिए एक नया और प्यारा भोजपुरी गाना ‘चाहत चाय के चुस्की’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इस गाने को प्रियंका सिंह और अंकित सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जबकि वीडियो में माही श्रीवास्तव और विकाश यादव ने शानदार परफॉर्मेंस दी है।
गाने की कहानी एक कपल पर आधारित है, जिसमें माही श्रीवास्तव अपने पति की ऑफिस की थकान मिटाने के लिए चाय की पेशकश करते हुए कहती हैं, “चली होन्ने सोफा पे हटाईं कुर्सी, आईं लेलीं राजा जी चाहत चाय के चुस्की…”। माही ने अपनी मनमोहक अदाकारी और साड़ी लुक से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
इस गाने को शुभदयाल सोहरा ने लिखा है और विक्की वॉक्स ने इसका संगीत तैयार किया है। गाने का निर्देशन सुनील बाबा ने किया है और कोरियोग्राफी एमके गुप्ता जॉय ने की है। माही श्रीवास्तव ने कहा, “मुझे चाय से बहुत प्यार है, और इस गाने पर परफॉर्म करके मुझे बेहद खुशी हुई। यह गाना ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है, और मैं फैंस से इसी तरह प्यार और आशीर्वाद की उम्मीद करती हूं।”
‘चाहत चाय के चुस्की’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स और विंध्यवासिनी मीडिया ने मिलकर प्रस्तुत किया है। शानदार लोकेशन और बेहतरीन मेकिंग के साथ यह गाना दर्शकों को खूब भा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।