Entertainment: मैथिली सिनेमा (Maithili Cinema) ”मिलन” (Milan) कल मनोरंजन करनेवाली फिल्म है. आरएसजे प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित और शशि पाठक (Shashi Pathak) द्वारा निर्देशित फ़िल्म मिलन 22 मार्च को बिहार, बंगाल, झारखंड और नेपाल में एक साथ कई सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म के निर्माता रामसुंदर झा (Ram Sundar Jha) और मनोरमा झा (Manorma Jha) हैं, जबकि फिल्म में संजीव पृनम मिश्रा (Sanjeev Poonam), मेघा सक्सेना (Megha Saxena) और सागर झा (Sagar Jha) ने मुख्य भूमिका निभाई है.फिल्म मिलन की निर्माता मनोरमा झा कहती हैं कि मैथिली फिल्म बनना एक मुश्किल काम है, लेकिन उससे भी कहीं मुश्किल का फिल्म को थियेटर तक ले जाना है. हमारे इलाके में एक तो थियेटर बहुत कम हैं और जो हैं वो मैथिली सिनेमा के लिए परदे नहीं देते. ऐसे में अच्छी फिल्में बनकर थियेटर का इंतजार करती रह जाती हैं.
आपको बता दे कि मैथिली फिल्म “मिलन” कल 22 मार्च (शुक्रवार) से दरभंगा, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगुसराय, कटिहार और बासोपट्टी के साथ-साथ क्षेत्र के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मैथिलि फिल्म “मिलन” का पहला शो 22 मार्च (शुक्रवार) को दोपहर 12 बजे से दरभंगा के साहिल सिनेमा में दिखाया जाएगा. फिल्म के प्रमोशन के लिए शहर में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं.दर्शकों के लिए अग्रिम बुकिंग भी खुली है. संतोष कुमार झा और रामसुंदर झा द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले ही अपने मधुर गीत के लिए प्रसिद्धि मिल चुकी है. अब यह सब दर्शकों पर निर्भर है. हालांकि, कई मैथिली बुद्धिजीवी और सिनेमा उद्योग से जुड़े लोग फिल्म की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं क्योंकि इसे बढ़ावा देने के प्रयास किया जा रहा है.