Patna: पटना एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने से पहले मंगलवार की रात, इंडिगो के विमान (संख्या 6ई-342) में बाएं इंजन से ईंधन का रिसाव होने लगा। जाँच के दौरान यह समस्या पता चली। समय पर गड़बड़ी की वजह से एक बड़ा हादसा बचा (Major fault in Indigo plane)।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
पटना एयरपोर्ट (Patna airport) से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों की बोर्डिंग प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन इंजन से रिसाव की समस्या का पता चलते ही उड़ान को तत्काल रोक दिया गया। इंजीनियरों ने प्रयास किया, लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा सका। यात्रियों ने इसके बारे में उग्र होकर हंगामा किया और दूसरे विमान की मांग की। सीआईएसएफ के जवानों ने सहायता की और अंत में वे शांत हो गए। विमान को अब पटना एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड कर दिया गया है।
कोलकाता से आए दूसरे विमान से भेजे गए यात्री कोलकाता से दूसरा विमान मंगवाया गया। रात साढ़े ग्यारह बजे विमान पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा, जिससे रात 12:17 बजे यात्री कोलकाता पहुंचे। पटना-कोलकाता विमान से कुल 181 यात्रियों को कोलकाता जाना था, जिनमें से आठ को कोलकाता पहुंचने के बाद बेंगलुरु जाना था। उन आठ यात्रियों को अहमदाबाद के इंडिगो विमान से भेज दिया गया, और अहमदाबाद से दूसरे विमान से उन्हें बेंगलुरु भेजा जाएगा। कुछ यात्री दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट से भी रवाना किए गए। अंत में, बचे 158 यात्रियों को कोलकाता से आए फेरी फ्लाइट से कोलकाता भेजा गया। इस घटना के कारण, पटना एयरपोर्ट पर घंटों अफरातफरी मची रही।पुणे से पटना आने के बाद, यात्रियों को लेकर विमान को अहमदाबाद के लिए उड़ान भरना था। पुणे-पटना विमान देर से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा, जिसके फलस्वरूप पटना से अहमदाबाद के लिए जाने वाली फ्लाइट 6ई 178 भी तीन घंटे की देरी से उड़ान भर सकी। रात 10.20 बजे पटना से अहमदाबाद के लिए 167 यात्रियों ने उड़ान भरी।
मंगलवार को पुणे से पटना आने वाले इंडिगो के विमान 6ई 653 में भी उड़ान से पहले तकनीकी खराबी आ गई। विमान को रनवे की ओर ले जाया जा रहा था, जब पायलट को कॉकपिट में तकनीकी खराबी का संकेत मिला। इसके पश्चात विमान को रनवे की ओर से पार्किंग में ले जाया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद विमान की तकनीकी खराबी दूर की गई। इस कारण, यह विमान दो घंटे की देरी से रात 9.14 बजे पटना पहुंचा।