Lok Sabha Elections 2024: बिहार के समस्तीपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के हेलिकॉप्टर (Helicopter) की तलाशी हुई, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। यह मामला सियासी हंगामा बढ़ा रहा है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने तलाशी को अनुचित बताया। खड़गे ने हाउसिंग मैदान में जनसभा की, कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी का समर्थन किया गया।
जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर में हेलीपैड पर लैंड करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे एवं अन्य नेता मंच पर चले गए। जब सभा चल रही थी तभी सीओ सलोनी कर्ण के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई। वहां मौजूद एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने इसका वीडियो बना लिया, जो देर शाम वायरल हो गया।समस्तीपुर में हेलीपैड पर लैंड करने के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद तमीन ने इस कार्रवाई को विपक्षी दल को परेशान करने की दृष्टि से देखा। विपक्षी दल के उपद्रव के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन किया गया। जिला अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार की गई है। सभी नेताओं के हेलिकॉप्टरों की जांच की गई और रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई है। इससे पहले भी लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के हेलिकॉप्टरों की तलाशी की गई थी।
समस्तीपुर में चुनावी रैली में खड़गे ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस के लोगों के योगदान को सवालिया, कहते हुए कि वे आजादी के लिए जेल भी नहीं गए। खड़गे ने कांग्रेस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया, कहते हुए कि कांग्रेस ने संविधान और लोकतंत्र को बचाकर रखा, जिससे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन पाए।