Patna : पटना के सूर्या अपार्टमेंट में आज बुधवार की रात होटल मौर्य के पीछे के 9वें फ्लोर के दो फ्लैटों में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि एक फ्लैट से दूसरे तक फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जलती हुई इमारत में बचाव कार्य करने में जुट गई। यह घटना आग के बाद सभी लोगों की अफरा-तफरी में डाल दी। सबसे पहले आग एक फ्लैट में लगी, लेकिन फिर पलक झपकते ही आग दूसरे फ्लैट में भी फैल गई। इस घातक घटना से कोई भी जानवरों की नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन माल का बड़ा नुकसान हो गया है।
होटल मौर्य के पीछे स्थित सूर्या अपार्टमेंट में आग लगने के बाद, मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी व सहित विधि व्यवस्था के डीएसपी सहित पुलिसकर्मी तत्काल पहुंचे। आग के उत्पन्न होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। अग्निशमन के डीआईजी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि राहत एवं बचाव का कार्य जारी है और करीब 20 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सुरक्षा के लिए सभी लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकाल लिया गया है।
पटना के सूर्या अपार्टमेंट में लगी आग के बारे में गौरतलब है कि इस इमारत में विश्व संवाद केंद्र भी स्थित है, जो पटना दूरदर्शन के सामने है। यह इलाका रिहायशी है, और पास में मौर्या होटल और यूथ हॉस्टल भी हैं। अपार्टमेंट के बगल में पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर का आवास भी है। अधिकारियों का कहना है कि पहले आग पर काबू पा लिया जाएगा और फिर जांच की जाएगी।
पटना ब्रेकिंग : पटना के सूर्या अपार्टमेंट में भीषण आग : फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया
— Gaam Ghar News – गाम घर न्यूज़ (@gaamgharnews) May 29, 2024