कला-संस्कृतिबिहारसमस्तीपुरसमाचार
मिथलानी सोनी चौधरी अपने प्रस्तुति से मिथिलावासीयों को झुमाया
समस्तीपुर: मिथिला के गौरव, जनमानस में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाले बाबा सर्वेश्वर धाम परिसर में आयोजित भव्य भजन संध्या आयोजित किया गया, जिसमें देश की राजधानी दिल्ली में अपने सुमधुर स्वर से अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाली मैथिली गायिका मिथलानी सोनी चौधरी पधारी।
भजन संध्या की शुरुआत नमामि जाह्नवी भागीरथी तुझे प्रणाम है,गंगा स्तुति और जयमाल हाथ में लिए हर्षित हुई सिया,पंकज त्रिपाठी की रचना के साथ होते ही भक्तों अथाह भीड़ उमड़ पड़ी भव्य भजन संध्या देर रात्रि तक चलता रहा, और दर्शक झुमते रहे।
इस अवसर पर इलाके तथा आस पास के सैकड़ों श्रोताओं भजन संध्या का आनन्द लेते रहे।