समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर पंचायत अंतर्गत जिला परिषद के निजी आवास पर डॉक्टर रेड्डीज फाउंडेशन द्वारा मशरूम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में किसानों को मशरूम से संबंधित चर्चा किया डॉक्टर रेड्डीज फाउंडेशन के प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव एवं मोहम्मद मग्नू ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि मशरूम को खाने से कई तरह की बीमारियों जैसे डायबिटीज में वजन को काम करता है, हार्ड एवं पाचन क्रिया को भी ठीक करता है,मशरूम की खेती कम लागत में अच्छे आय का स्रोत है, संस्थान के अधिकारियों ने किसानों के समक्ष मशरूम लगाने की तकनीकी को व्यवहारिक प्रदर्शन करते हुए मशरूम लगाने से सारी जानकारी विस्तार पूर्वक दी, प्रशिक्षण में स्थानीय किसान वर्तमान जिला पार्षद सुजीत कुमार सिंह,राजीव कुमार सिंह, नवीन कुमार,अर्जुन प्रसाद, दीपक कुमार,सुशील कुमार, अभय कुमार,राघवेंद्र सिंह सहित सैंकड़ों किसान मौके पर मौजूद थे।