Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस पार्टी ने बिहार के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। CEC की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर व्यापक मंथन हुआ, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम सर्वसम्मति से तय किए गए हैं। बिहार की महाराजगंज लोकसभा सीट को छोड़कर, बाकी सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, समस्तीपुर से सन्नी हजारी और पटना साहिब सीट पर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत को उम्मीदवार बनाया गया है।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
सूत्रों के मुताबिक, बेतिया से मदन मोहन तिवारी को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। समस्तीपुर से सनी हजारी और सासाराम से विश्वनाथ राम को भी प्रत्याशी बनाया गया है। मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से अजय निषाद को भरोसा दिया गया है, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
आपको बता दे कि सन्नी हजारी दो दिन पहले ही नामांकन हेतु नाजीर रसीद कटा चुके हैं। 23-समस्तीपुर (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन में नाम निर्देशन करने के लिए 18 अप्रैल 2024 को जीवछ कुमार हजारी, मुकेश चौपाल, सन्नी हजारी एवं शाम्भवी के द्वारा नाजीर रसीद कटाया गया। इनमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीद्वार शाम्भवी के द्वारा आज नामांकन पत्र दाखिल किया है।महाराजगंज सीट पर प्रत्याशी फाइनल नहीं
महाराजगंज सीट पर प्रत्याशी का निर्धारण अभी तक नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इस सीट पर दावेदारों की संख्या बहुत अधिक है, जिसके कारण पार्टी अब तक उम्मीदवारों के नाम का निर्धारण नहीं कर पाई है। इस सीट पर प्रत्याशी के नाम पर मंथन लगातार जारी है। बिहार में कांग्रेस ने अबतक भागलपुर, कटिहार और किशनगंज सीटों पर अपने उम्मीदवार का नाम घोषित किया है। आज शाम तक शेष 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।