समस्तीपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों सहित गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय समस्तीपुर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस विद्यालय केंद्र पर कुल 480 परीक्षार्थी आवंटित थे जिनमें से 344 उपस्थित हुए जबकि 136 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा 11:30 बजे से 1:30 बजे तक संपन्न हुई।
प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक शाह ज़फ़र इमाम ने जानकारी दी कि परीक्षा में सहयोग के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से सेंटर लेवल ऑब्जर्वर के रूप में पीजीटी महेंद्र प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया था।
परीक्षा में मेंटल एबिलिटी टेस्ट के 50, मैथमेटिक्स टेस्ट के 25 एवं लैंग्वेज टेस्ट के संबंधित 25 प्रश्न कुल एक 100 प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने भी परीक्षा केंद्र का दौरा किया परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार रहित संपन्न हो गई।