पटनासिटी : सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था ‘नई दिशा परिवार ने आज बेलवरगंज, पटना सिटी स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य अर्पित किया। नई दिशा परिवार द्वारा विगत 16 वर्षों से 51 महिलाओ का छठ व्रत जन-सहयोग से कराया जा रहा है। व्रती महिलाओं के आवासन, पूजन सामग्री तथा अन्य सभी सुविधाएं संस्था द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
चार दिवसीय सूर्योपासना के तीसरे दिन 51 छठ व्रती महिला समेत कई लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य अर्पित किया। यहां छठ व्रती महिलाओं को ‘नहाय-खाय’ से लेकर चौथे दिन ‘पारण’ की सारी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। व्रती महिलाएं परिवार सहित यहां रहकर अपना अनुष्ठान पूरा करती है।
इस अवसर पर आज समाजसेवी कमलनयन श्रीवास्तव, राजेश बल्लभ (मुन्ना यादव) राजेश राज, सहित अन्य गण-मान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर रितु राज, सपना रानी, सोनी प्रिया, संजना आर्या, प्रियांशी, अभिषेक श्रीवास्तव, उज्जवल राज, उजाला राज, परितोष सर, मुकेश वर्मा, आशीष सिन्हा, अजय वर्मा आदि सक्रिय रहे।