दुनिया के संगठन एक मंच पर नेपाल
International : दुनिया के संगठन एक मंच पर नेपाल 2024 आपको बता दे की पी.वी. राजगोपाल (राजाजी) एकता परिषद् के संस्थापक भारत, राष्ट्रीय युवा योजना के राष्ट्रीय सचिव डॉ रणसिंह परमार पुरे भारत के लगभग 300 गांधीवादी शांति सैनिक भाग ले रहे है वर्तमान समय मे पूरी दुनिया विकट परिस्थियों से गुजर रही है विश्व युद्ध के बादल मानव जाति के विनाश के कारण बनने जा रहा है उक्रैन-रूस, फिलिस्तीन-इजराइल, नार्थ कोरिया-साउथ कोरिया और चीन-तिब्बत युद्ध कारण है भगवान बुद्ध और गाँधी जी के रास्ते पर चलकर विश्व शांति का सन्देश देना है.
13 फरवरी को आर्य समाज धर्मशाला रक्सौल, बिहार को देशभर से आये कार्यकर्ताओं के साथ आदरणीय राजगोपाल जी ने वर्ल्ड सोशल फोरम नेपाल कार्यक्रम पर चिंतन मनन किया. 14 फ़रवरी भारत और नेपाल सीमा सभा की तत्पश्चात नेपाल के बीरगंज से परवानीपुर तक 15 किलोमीटर विश्व शांति पदयात्रा यात्रा का आयोजन किया गया! दोपहर के बाद सात बसों के द्वारा काठमांडू मे प्रवेश किया.
15 फ़रवरी को दुनिया के संगठनों के साथ मिलकर एकता परिषद् एवं राष्ट्रीय युवा योजना के कार्यकर्ताओं ने दुनिया की शांति के लिए पदयात्रा मे भाग लिया. भृकुटि मैदान काठमांडू मे वर्ल्ड सोशल फोरम कार्यक्रम का विधिवद शुभारम्भ किया आदरणीय राजाजी, सुश्री मेधा पाटकर देश विदेश गणमान्य अतिथि मौजूद थे.
अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, मुकेश झा श्रीमति उषा, सुश्री कीर्ति, विक्रम निषाद बिहार, धर्मेंद्र भाई दिल्ली, श्रीमति आशा सिंह, श्रीमति कमल, श्री मुकेश हरियाणा, श्री प्रशांत वी, सुश्री प्यारी जान मैसूर कर्नाटक, श्री शीतल जैन, रविंद्र सक्ससेना, डोंगर शर्मा, विजय लता, कशिश मध्य प्रदेश, श्री करीम वानो महाराष्ट्र, श्री सरत राउत ओडिशा, श्री ओम प्रकाश सेठि, श्री विजय कुमार पंजाब, श्री जइसन अन्थोनी केरल, श्री गौतम खंडप्पा राजस्थान, श्री विशाल जैन उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.