Entertainment / Bhojpuri : भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता निसार खान और खूबसूरत अदाकारा यामिनी सिंह पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। दोनों इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘अंग्रेजी बहू‘ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन संजीत कुमार कर रहे हैं, और इसे शुजाय म्यूजिक प्रा. लि. के तहत डिवाइन फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट और सुर प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भव्य स्तर पर हो रही है। ‘अंग्रेजी बहू’ की कहानी मनोरंजन के साथ-साथ समाज को एक संदेश भी देगी। फिल्म के निर्माता अतुल पांडेय और अरूप सुर हैं, जबकि इसकी कथा, पटकथा और संवाद वीरू ठाकुर ने लिखे हैं। डीओपी रंजन यादव, संगीतकार रोशन सिंह, और डांस मास्टर प्रवीण शेलार फिल्म के मुख्य तकनीकी सहयोगी हैं।
निसार खान ने फिल्म को लेकर कहा, “यह फिल्म दर्शकों के लिए पूरी तरह से मनोरंजक होने के साथ-साथ समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देगी। यामिनी सिंह के साथ काम करना शानदार अनुभव है। हमारी केमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।”
यामिनी सिंह ने अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा, *”इस फिल्म में मेरा किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है। इसे निभाने में मुझे बेहद मजा आ रहा है। ‘अंग्रेजी बहू’ भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ ऊंचा उठाने वाली फिल्मों में से एक होगी।”*
फिल्म में निसार खान और यामिनी सिंह के अलावा अनूप अरोरा, विद्या सिंह, ज्ञान सिंह, विनीत विशाल, रूपेश मिश्रा, सोनाली मिश्रा और निशा पांडेय भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘अंग्रेजी बहू’ न केवल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी, बल्कि समाज को जागरूक करने का काम भी करेगी। फिल्म की टीम इसके प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्साहित है, और इसे भोजपुरी सिनेमा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।