Entertainment: अब आपको अपनी फ़िल्म रिलीज़ करने के लिए किसी थिएटर या मल्टीप्लेक्स की जरूरत नहीं । आप अपनी फिल्म इंडिया के बेस्ट चैनल मिथिभोज से रिलीज़ कर सकते हैं, इस यूट्यूब चैनल पर तीन भाषा हिंदी, मैथिलि एवं भोजपुरी में फिल्म रिलीज होती है, आप अपनी फीचर फिल्म, वेब सीरीज, शार्ट फिल्म, डॉमेंट्री एवं म्यूजिक वीडियो रिलीज कर सकते है।
मिथिभोज पर अपनी फ़िल्म रिलीज़ करने के लिए आप अपनी फ़िल्म डिटेल (प्रोमो, सिनॉप्सिस, प्रोफाइल और फिल्म ) मिथिभोज टीम को भेज सकते है । ये भेजने के लिए आप गूगल में MithiBhoj सर्च कर के ईमेल आईडी या फ़ोन पर बात कर के कर सकते है ।
आज हम आपको मिथिभोज के बिजनेस की पूरी स्ट्रेटजी बताएंगे। क्या लाभ मिलता है और कमाई में किसका, कितना हिस्सा होता है। मिथीभोज पर फिल्म रिलीज़ करने पर आपको कई लाभ मिलते हैं जो अन्य चैनल कभी नहीं देती और डायरेक्टर या प्रोड्यूसर को खुद इसके लिए खर्च करने पड़ते हैं।
मिथीभोज पर फिल्म रिलीज़ करने के शानदार फायदे: –
50 से 70 परसेंट का मिलता है रेवेन्यू, फिल्म का Wikialpha प्रोफाइल, IMDb प्रोफाइल, Moviebuf प्रोफाइल फिल्म के साथ अर्टिस्ट प्रोडूसर कंपनी डायरेक्टर क्रू मेंबर का प्रोफाइल जो किसी अन्य चैनल से नहीं मिलता है।
फिल्म समीक्षा जो सिर्फ बड़ी बजट की फिल्मों को ही मिलता है लेकिन मिथिभोज से रिलीज़ सभी फिल्मों की समीक्षा, IMDb Review जो अन्य किसी चैनल से नहीं मिलता है ।
न्यूज रिव्यू, प्रमोशन, आर्टिकल, इंटरव्यू आर्टिस्ट डायरेक्टर एक्ट्रेस प्रोडूसर का होता है, जो किसी अन्य चैनल से रिलीज़ फिल्मों को ये शानदार फायदे नहीं मिलता है । आपको बता दे कि आपकी फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फ़िल्म की प्रविष्ठि जो किसी अन्य चैनल से रिलीज़ पर ये लाभ नहीं मिलता है ।
ये सारे खर्चे प्रोडूसर को खुद करना होता है जिसके लिए लाखो रुपए खर्च होते है जो आपका खर्चा बचाया जा सकता है । तो देर किस बात की मिथिभोज आपके फिल्म को एक साथ इतने फायदे दे रही है तो आज ही अपनी फिल्म मिथिभोज चैनल पर रिलीज करें ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।