सहरसा : जिले के सभी प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 11 अप्रैल को कस्तूरबा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘प्रवेशोत्सव’ और ‘कस्तूरबा दिवस’ मनाया जायेगा। इसके अंतर्गत बालिकाओं का नामांकन सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर सभी प्रखंड में के.जी.बी.वी. के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी भी निकाला जायेगा।
साथ ही गायन,नृत्य, नाटक ,खेलकूद भी आयोजित किये जायेंगे। के.जी.बी.वी के पूर्व बच्चे जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल की है, उनका सम्मान किया जायेगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जियाउल होदा खान ने बताया कि जिले के बनमा इटहरी में53,कहरा मे 121, नवहट्टा 21, महिषी में 40, सलखुआ में 29, पतरघट में 39, सत्तर कटैया में 72, सौर बाजार में 50, सिमरी बख्तियारपुर में 51, सोनबरसा राज में 40 बालिकाओं का नामांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 11 अप्रैल को कुल 516 नामांकन सह कस्तूरबा दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।