सहरसा : आईआरसीटीसी ने समस्तीपुर डिविजन के सहरसा समस्तीपुर जयनगर दरभंगा सहित सभी प्रमुख स्टेशनों के स्टॉल पर भी नवरात्र स्पेशल फ्रूट्स उपलब्ध कराया जा रहा है।हिन्दू नववर्ष पर चैती दुर्गा, छठ एवं रामनवमी के अवसर पर रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं के लिए खास ध्यान रखा जा रहा है। एक और जहां स्टेशनों के सभी खान पान वाले स्टॉल पर नवरात्र स्पेशल फ्रूट्स श्रद्धालुओं के लिए उचित दर पर सेवा की शुरुआत की गई है। वही ट्रेनों में भी यात्री पैंट्री कार के माध्यम से नवरात्र स्पेशल थाली की बुकिंग करा रहे है।फिलहाल दानापुर डिवीजन के सभी स्टेशनों पर इसका शुरुआत कर दी गई है। वहीं आईआरसीटीसी ने समस्तीपुर डिवीजन के सहरसा समस्तीपुर दरभंगा जयनगर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर खानपान स्टालों में नवरात्र स्पेशल फ्रूट्स उपवास करने वाले को उपलब्ध कराया जा रहा है।ज्ञात हो कि 2 अप्रैल से चैती दुर्गापूजा शुरू हो गई है। खासकर बिहार में काफी संख्या में लोग मनाते हैं।
कई महिलाएं व्रत भी रखती है। ऐसे में रेलवे आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं के लिए खानपान को लेकर नवरात्रा स्पेशल को लेकर खास व्यवस्था की है। सभी खान पान वाले स्टॉल पर स्पेशल फोर्स रखने का निर्देश दिया है ताकि श्रद्धालु यात्रियों को उचित रेट पर प्राप्त कर सके। वही साफ-सफाई को लेकर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। ट्रेनों में भी यात्री पैंट्री कार से ऑर्डर देकर नवरात्र स्पेशल प्राप्त कर रहे है। इसके अलावा आईआरसीटीसी के माध्यम से भी ऑनलाइन बुकिंग कर नवरात्र स्पेशल फ्रूट्स सहित डिनर ट्रेनों में प्राप्त कर सकेंगे। आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर डिवीजन के सभी प्रमुख स्टेशनों पर नवरात्रा को लेकर स्पेशल फ्रूट्स स्टॉल पर रखने का निर्देश जारी किया गया है।
वहीं इस संदर्भ में समस्तीपुर डिवीजन को भी निर्देश प्राप्त है। वही आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार और समस्तीपुर डिवीजन के आईआरसीटीसी अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि समस्तीपुर डिवीजन के अंतर्गत सहरसा समस्तीपुर दरभंगा जयनगर आदि स्टेशनों के स्टॉल पर स्पेशल फ्रूट्स श्रद्धालु यात्रा के लिए रखने का निर्देश जारी किया गया है।वही यात्री ट्रेनों में भी नवरात्रा स्पेशल बुकिंग कर प्राप्त कर रहे है।