समस्तीपुर: खेग्रामस और मनरेगा मजदूर सभा के अह्रवान पर दलित-गरीब-मजदूरों का 14 मार्च विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन की तैयारी में बैठक कर जनसंपर्क चलाई गयी, 11 मार्च 022 वारिसनगर के ग्राम पंचायत राज बसंतपुर रमणी के किसनपुर बैकुंठ गांव में भाकपा (माले) नेता शशि कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुई।
बैठक में माले पंचायत सचिव रामसेवक साह,खेग्रामस पंचायत अध्यक्ष उमेश सहनी, मनरेगा मजदूर सभा प्रखंड संयोजक अविनाश कुमार,शशि कुमार सिंह,रमेश प्रसाद सिंह,लक्षमी दास,सीताराम सहनी, संजीत कुमार सिंह रामाशीष राम,दिनेश राय,टूनटून राम,अरुहुल्या देवी आदि ने बैठक में भाग लिया और कार्यकर्ताओं ने कहा 14 मार्च विधान सभा घेराव में इस पंचायत से काफी संख्या में खेत मजदूर और मनरेगा मजदूर भाग लेने के लिए 13 मार्च को शाम में ही समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर पटना कूच करेंगे।
बैठक के बाद गरीबों के बीच एक जथ्था के रुप में गांव में नारा “जमीन जनवाद के जंग में हर गरीब को जोड़ दो”जोड़ ज़बर का हाथ बढे़ उस हाथ को तोड़ दो,नया वास आवास कानून बनाओ,जो जहां बसे हैं-उसे बाहगीत परचा दो,मनरेगा में 200 दिन काम 600 रुपये दैनिक मजदूरी कार्य स्थल पर पेमेंट की व्यवस्था करो,दिल्ली-पंजाब की तरह 200 यूनिट बिजली बिल माफ करो, सिर्फ गेहूं-चावल नही,राशन में तेल,माशाला,नमक आदि सामग्री देने का प्रबंध करो आदि नारों के साथ गरीबों विधान सभा मार्च में भाग लेने की अपील किया गया।