सहरसा : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर सुबह 4 बजे से 8 बजे तक जिले के सभी थाना क्षेत्रों , ओपी क्षेत्रों एवं पुलिस शिविर क्षेत्रों में स्पेशल वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर गुजर रहे सभी दो पहिए सहित चार पहिया वाहनों की सघनता से जांच की गई। हालांकि जांच अभियान में कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है।
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रो ,ओपी क्षेत्रों एवं पुलिस शिविर क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह 4 घंटे का विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। शराब तस्करों एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एवं सड़कों पर पुलिस की उपस्थिति दर्ज करने के लिए वाहन जांच अभियान चलाया गया था। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। शुक्रवार को हुई जांच में कोई अप्रिय वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है सभी कुछ सामान्य रहा है।