समस्तीपुर: मुकेश आर्ट एंड कल्चर के तत्वाधान में मुकेश कुमार के नेतृत्व में “जय शिक्षक : जय स्व.राम नारायण राय” विषय पर जूम एप में माध्यम से वेबिनायर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 07.30बजे अपराह्न में किया गया।कार्यक्रम का संचालन अखिलेश ठाकुर ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित,मध्य विद्यालय हरिशंकरी के सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक स्व.राम नारायण राय जी के पूण्य तिथि पर सबों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।तदोपरान्त वक्ताओं ने बारी-बारी से उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपना विचार व्यक्त किया।वक्ताओं ने कहा कि वे योग्य शिक्षक,प्रधानाध्यपक,संगठनकर्ता,जुझारू शिक्षक नेता,प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल अध्यक्ष,साक्षरतकर्मी,भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव,सर्व,शिक्षा अभियान,समस्तीपुर के सूत्रधार,बालिका शिक्षा के कट्टर पक्षधर एवं सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों में गहरी रूचि रखने वाले महान व्यक्तित्व थे।बैठक में उनके पुत्र डॉ.रजनीश कुमार ने भी उनसे जुड़ी यादों को साझा किया।मौके पर डॉ. मिथिलेश कुमार,चितरंजन ठाकुर,सुरेन्द्र झा,देव कुमार पाठक,मिंटू कुमार,विश्वनाथ सिंह,प्रशांत सिंह,चितरंजन शर्मा,चंदन भारद्वाज सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपना भाव पुष्प अर्पित किया।