Samastipur : श्री सत्यनारायण भगवान पूजनोत्सव के मौके पर रामपुर लाभ उर्फ़ धुरलख गांव में डा परमानन्द लाभ रचित पुस्तक “धुरलख सुवास” का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टेक्नोमीशन पब्लिक स्कूल के निदेशक शिक्षाविद् ए के लाल ने किया, जबकि मुख्य अतिथि लोक स्वातंत्र्य संगठन की जिला इकाई के महासचिव अशोक कुमार वर्मा थे।
आपको बता दे की विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला पार्षद हेमंत कुमार तथा प्रमुख वक्ता द्वय पूर्व जिला पार्षद जय प्रकाश यादव और पूर्व मुखिया विजय सहनी थे। कार्यक्रम कविता कुमारी के भगवती गीत से आरंभ हुआ,जिसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर आगत अतिथियों ने समवेत रुप से किया।
मौके पर मिथिला की परंपरा के अनुसार शाल – माला देकर समस्त अतिथियों को सम्मानित किया गया। संचालन पुस्तक के प्रणेता शिक्षाविद् परमानन्द लाभ ने किया। सभा को संबोधित करने वाले में अन्य प्रमुख लोगों में जिला अधिवक्ता संघ के सचिव समदर्शी राजगृहार, मेरियन क्रास के एम डी मनोज कर्ण, तापमान पाक्षिक के संवाददाता प्रवीण कुमार सिन्हा, ललन कुमार लाभ, अधिवक्ता ओम प्रकाश लाभ, मुखिया मनीष कुमार, प्रो उमेश राय, अरुण कुमार सिंह, जगदीश सिंह, विपिन शर्मा आदि थे।
अपने -अपने संबोधन में सबों ने पुस्तक के रचयिता डॉ लाभ को बधाई दी और उनकी रचनाधर्मिता की प्रशंसा की। धन्यवादज्ञापन समाजसेवी लक्ष्मश्वर प्रसाद सिंह ने किया।