मनीष यादव संवाददाता, सिंघिया समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिंघिया अपर थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, अंचलाधिकारी (CO) सरिता रानी, और प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) विवेक रंजन ने संयुक्त रूप से की। इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बातें रखीं और दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर सुझाव दिए। अंचलाधिकारी सरिता रानी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे भी प्रशासन का साथ दें और स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा और किसी भी तरह के आयोजन के लिए मेला कमेटी को पहले से अनुमति लेनी होगी।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से आग्रह किया कि दुर्गा पूजा के मेले के समय में अतिरिक्त सुरक्षा बल की आवश्यकता होगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। इस संदर्भ में प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
इस बैठक में प्रखंड प्रमुख बिरजू साह, पूर्व मुखिया सह वार्ड पार्षद निरंजन सिंह, पूर्व मुखिया सह सीपीआईएम अंचल सचिव संजीव कुमार शंभू, रामचंद्र प्रधान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरुण शेखर कुंवर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रथेश्वर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्याम सुंदर मांझी, सरपंच उमा यादव, समाज सेवी मिथलेश कुमार सिंह सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और किसी भी प्रकार के विवाद या अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करना था।