नवादा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि जनता से धोखा करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में जनता जरूर सबक सिखाएगी। सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 2 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह नवादा के हिसुआ इंटर विद्यालय के परिसर में आएंगे।
वही श्री चौधरी ने जिला वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुनने जरूर आयें । उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली। कहा कि नीतीश कुमार ने सिर्फ जनता के साथ धोखा किया है। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी । नीतीश कुमार सात पार्टियों के साथ होकर सरकार चला रहा हैं। बिहार में अब महागठबंधन से कोई लड़ाई नहीं है। एक का तो पूरे बिहार में सूपड़ा साफ है। मुख्य रूप से दो ही पार्टियां हैं। दूसरे का कुछ वोट बच गया है। जदयू आने वाला चुनाव में शून्य पर आउट होगा। नीतीश कुमार पर किसी का भरोसा नहीं है ।
इनकी पार्टी के लोग ही उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं ।जबसे मुख्यमंत्री बने हैं तब से 7 पार्टियां बदली है जिसका स्वयं का पॉलिटिकल डीएनए अच्छा नहीं है वह दूसरे का पॉलिटिकल डीएनए क्या देखेगा । मैं जब तक बिहार का प्रदेश अध्यक्ष रहूंगा तब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोई समझौता नहीं करेंगे । जनता के साथ छलावा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने स्वार्थ की भावना में काम करते हैं ।
वही गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। कार्यक्रम का जायजा भी लिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी, रजौली के पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा, पूर्व सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, मीडिया प्रभारी नंदू चौरसिया, प्रोफेसर विजय कुमार सिन्हा,नवीन केसरी एमएलसी ,अनिल शर्मा, मनीष प्रवक्ता अवनी कांत ,भोला पप्पू साव व कुंदन वर्मा समेत कई कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे।