समस्तीपुर / शिवाजीनगर : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदा कन्या के प्रधानाध्यापक राम शरण मंडल की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। समारोह मे प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार, दसौत मुखिया नटवर कुमार राय,पूर्व बीआर पी बालमुकुंद सिंह के द्वारा अंग वस्त्र, पाग, माला, चादर, छाता, जूता, गीता प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार ने कहा राम शरण बाबू की कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा वह अपने कर्तव्य मे दायित्व की निर्वाहन करते रहे। कार्यक्रम को पूर्व बीआर पी बालमुकुंद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा रामशरण बाबू प्रत्येक दिन समय से 10 मिनट पूर्व ही विद्यालय आकर बखूबी अपने कर्तव्य का पालन करते रहे उन्होंन सभी सहायक शिक्षकों के साथ अच्छा व्यवहार करते रहे उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा।
मुखिया नटवर राय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा राम शरण बाबू का कार्यकाल सराहनीय रहा वह पोषक क्षेत्र के अभिभावक छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों से मिलनसार रवैया अपनाते रहे और पठन-पाठन रूटीन के अनुसार विद्यालय संचालन कराते रहे इनके बारे में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली।
विदाई समारोह कार्यक्रम में ही विद्यालय के वरीय शिक्षक शांति भूषण राय को माला पाग पहनाकर उन्हें सम्मानित करते हुए विद्यालय का प्रभार सौंप दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया नागेंद्र कुमार राय ने की। संचालन पूर्व संकुल समन्वयक पारसनाथ महाराज ने की।
कार्यक्रम को समाजसेवी लाट कुमार, रामनाथ राय शिक्षक, रामरतन राय संजय कुमार झा शिक्षक आदि ने सभा को संबोधित करते हुए उनके कार्यकाल को सराहनीय बताया। मौके पर जितेंद्र कुमार राय, अवनीत कुमार, मंगेश कुमार, पूर्व सरपंच मनोज कुमार राय, मणिकांत राय, राम विनोद राय, कौशल कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया।