Entertainment / Song : हिंदी गाना ‘प्यार तेरा मिला’ (Pyar Tera Mila) का टीजर रिलीज कर दिया गया । इस गीत के टीजर में बेहद ही रोमांटिक इमोशनल कोण को इंगित किया गया है । कहते हैं ना कि प्रेम का कोई स्वरूप नहीं होता है, प्रेम तो बस हो जाता है । इसी प्रेम की एक अनोखी दास्तां है गाना ‘प्यार तेरा मिला’ (Pyar Tera Mila)। इस गीत ‘प्यार तेरा मिला’ (Pyar Tera Mila) में यही दिखाया गया है कि किस कदर एक लड़का लड़की यदि तन मन से किसी को प्यार करना चाहे और प्यार करने पर उतारू हो जाये तो उसको दुनिया की कोई भी ताकत हासिल करने से नहीं रोक सकती है । इस गीत में एक लड़के और लड़की की जोड़ी ने प्रेम की अद्भुत मिसाल कायम किया है।
फिलहाल गीत की शूटिंग खत्म हो चुकी है और यह गाना बनकर पूरी तरह से तैयार है । इस प्रेम भरी गीत ‘प्यार तेरा मिला’ (Pyar Tera Mila) की रीलीजिंग जल्द ही कि जाएगी । फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार के मधुबनी और इसके आसपास के लोकेशन पर ही कि गई है । अपने स्वर से सजाया है खुसबू जैन और अरविन्द ओझा । इस गीत की मूल भावना में प्रेम को रखा गया है आपको बता दे के इस गीत में जो एक्टिंग कर रहे है मानसी और मंगेश चौधरी है ।
आपको बता दे की मंगेश चौधरी बिहार के मधुबनी जिला के बेलाही लोहत गावं के रहने वाले है, अभी मुंबई में रहे है, साथ ही मंगेश चौधरी दर्जनों एल्बम में काम कर चुके उनके एल्बम सारेगामा B4U जैसे प्लेटफ्रॉम पर रिलीज हो चुकी है इनका ये गीत ‘प्यार तेरा मिला’ (Pyar Tera Mila) The Music World पर जल्द आने वाला है और संगीत के माध्यम से उसे और भी उत्कृष्ट बनाने की पूरी कोशिश पूरे टीम ने किया है ।
मां शारदे फिल्म्स के बैनर तले बनी प्यार तेरा मिला के लेखक हैं राजेश घायल ने, वहीं विडियो निर्देशक हैं दीपक चौधरी वहीं इन दिनों मंगेश चौधरी अपने नए गाने को लेकर खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं। बता दें कि मंगेश चौधरी एक बड़ा गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है। उनके इस गाने सभी काफी इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो सपना अपने हर गाने से सोशल मीडिया पर धूम मचती हैं। जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।