मुंबई : संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘रमाई’ की पहली स्क्रीनिंग मुंबई के क्यू लैब में आयोजित की गई। इस विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखने के बाद दर्शक भावुक हो गए। फिल्म के निर्माता कृष्णा चौहान और निर्देशक कबीर दा की यह फिल्म डॉ. अंबेडकर के जीवन के अनसुने पहलुओं को उजागर करती है।
फिल्म ‘रमाई’ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की निजी जिंदगी और संघर्षों को दिखाया गया है, जो उनके सार्वजनिक जीवन के पीछे की सच्चाई को सामने लाता है। बाबा साहेब को पूरी दुनिया संविधान निर्माता के रूप में जानती है, लेकिन इस फिल्म में उनके जीवन के ऐसे अनसुने और प्रेरणादायक पहलुओं को प्रस्तुत किया गया है, जिनसे अब तक लोग अनजान थे।
प्रेरणा ढाबरडे और डॉ. उदय कुमार का दमदार अभिनय
फिल्म में प्रेरणा ढाबरडे ने रमाई (डॉ. अंबेडकर की पत्नी) की भूमिका निभाई है, जबकि डॉ. उदय कुमार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का किरदार निभाया है। यह दोनों कलाकार पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। फिल्म में छत्रपति शाहू जी महाराज की भूमिका निभा रहे दिग्गज अभिनेता रजा मुराद ने प्रेरणा और उदय के अभिनय की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “प्रेरणा और उदय ने अपने किरदारों को पूरी सजीवता से निभाया है। यह अभिनय नहीं, बल्कि किरदार को जिंदा कर देने जैसा है।”
अनुभवी कलाकारों और बेहतरीन टीम का योगदान
फिल्म में ओमकार दास मानिकपुरी, अशोक देवल, संजय बनसोडे और कैनल मुनेश्वर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। नीतू राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता कृष्णा चौहान, सह-निर्माता राजकुमार रामटेके और प्रेरणा ढाबरडे हैं। कबीर दा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के तकनीकी पक्षों को भी दर्शकों ने सराहा।
फिल्म के अन्य प्रमुख सदस्य हैं कैमरामैन सुमित सन, आर्ट डायरेक्टर प्रवीण वासनिक, साउंड रिकॉर्डिस्ट बाबू खमीसा, एडिटर अलमास खान और बैकग्राउंड म्यूजिक डायरेक्टर राजेश भिष्ट। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर दिनेश अर्जुना हैं, जबकि प्रचार की जिम्मेदारी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने संभाली है।
दर्शकों के लिए प्रेरणादायक फिल्म
रजा मुराद ने फिल्म को अद्भुत बताया और कहा कि यह दर्शकों को बाबा साहेब के जीवन के अनसुने पहलुओं से रूबरू कराएगी। निर्माता कृष्णा चौहान भी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर के जीवन से हमें अपार प्रेरणा मिलती है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को प्रेरित करेगी।”
इस ऐतिहासिक फिल्म के जरिए डॉ. अंबेडकर और रमाई के संघर्ष व योगदान को बड़े पर्दे पर जीवंत किया गया है, जो निश्चित रूप से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।